पीलीभीत पूरनपुर।एक महिला ने घुंघचाई पुलिस पर उसके पुत्र को निर्दोष जेल भेजने का आरोप लगाते हुए पुलिस की शिकायत एसपी से की है।महिला का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों के कहने पर पुलिस ने जानबूझकर उसके पुत्र को जेल भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमरिया ता.अजीत बिल्हा निवासी धर्मवती ने बताया कि 24 जुलाई को सुबह पंखा चोरी के मामले में घुंघचाई पुलिस उसके पुत्र को पकड़ कर लाई थी।तीन दिन उसको चौकी पर यातनाएं दी गई।उसके बाद पुलिस ने उसके पुत्र को शराब भट्टी में बंद कर दिया।जबकि वह कहीं भी कोई भट्ठी नहीं चलाता है।उसने बताया कि उसका पुत्र निर्दोष है।गांव सिमरिया के कुछ दलालों ने घुंघचाई पुलिस से सांठगांठ कर उसके पुत्र पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया।जबकि मुख्य आरोपी गांव के ही कुछ लोग हैं जो खुलेआम घूम कर आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पीड़ित के पुत्र के छोटे-छोटे बच्चे हैं। जिससे बच्चों के भरण पोषण में समस्या खड़ी हो गई है। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।इस पर पुलिस ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।