पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में स्वामित्त योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से सम्बन्धित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। स्वामित्त योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि 15 अगस्त समस्त कार्य पूर्ण किया जाना है, इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये। समीक्षा के दौरान तहसील बीसलपुर में मैप-1 की पडताल हेतु लम्बित 59 ग्रामों की जांच कराकर तत्काल प्रेषित करने हेतु कडे़ निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि लॉक करने के उपरान्त रिपोर्ट प्रेषित करना सुनिश्चित किया जाये। समीक्षा के दौरान पूरनपुर में अबशेष 23 मैप की पड़ताल का कार्य आज ही पूर्ण कराकर रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान एलआरसी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक तहसील से लॉक किये गये डाटा की सूचना प्राप्त की जाये और साथ ही साथ प्रेषित किये गये डाटा के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि योजना से सम्बन्धित कोई भी कार्य अपने स्तर पर लम्बित न रखे। डाटा प्राप्त होने पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुये रिपोर्ट प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये, अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर कार्य ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उप जिलाधिकारी बीसलपुर/पूरनपुर/कलीनगर/अमरिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसके उपरान्त प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान जनपद में उक्त योजना के अन्तर्गत 11978 आवासों की जियो टैगिंग के उपरान्त अबशेष 272 लाभार्थियों का सत्यापन न होने के कारण प्रथम किस्त न पहुंचने पर पी0ओ0डूडा को निर्देशित करते हुये कहा कि उक्त लाभार्थियों की सूची उप जिलाधिकारियों व अधिशासी अधिकारियों को उपलब्ध कराई जाये और सुनिश्चित किया जाये कि आगामी तीन दिनों के अन्दर सत्यापन कराकर किस्त प्रेषित की जाये। जियो टैगिंग की समीक्षा के दौरान द्वितीय किस्त हेतु अवशेष लाभार्थियों की टैगिंग ससमय कराने हेतु नामित संस्था के कर्मचारियों को आज शाम तक सूची सहित समस्त उप जिलाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण कराने हेतु पी0ओ0डूडा को कडे निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि प्रथम किस्त का उपयोग करने के उपरान्त तत्काल जियो टैगिंग कर द्वितीय किस्त प्रेषित कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की देरी न की जाये।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, पी0ओ0डूडा, अधिशासी अधिकारी बीसलपुर/पूरनपुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत