पीलीभीत: योजनाओं को समयबद्ध व लक्ष्य के अनुरूप करें पूर्ण-जिलाधिकारी

पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में विकास कार्यों के कुल 91 प्रपत्रों की समीक्षा बैठक गांधी सभागार पीलीभीत में देर शाम सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में विभागवार योजनाओं की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने उप निदेशक कृषि को निर्देशित करते हुये कहा कि डाटा संशोधन से सम्बन्धित बैंक वार डाटा बैंकों को उपलब्ध कराकर एलडीएम के माध्यम से संशोधित कराने हेतु निर्देशित किया गया। चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान निर्माणाधीन अवशेष 10 उप केन्द्र को यथाशीघ्र निर्माण पूर्ण कराने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया। आयुष्मान कार्ड योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि आगामी तीन दिवस में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शासन द्वारा 10 मार्च 24 मार्च तक निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना प्रारम्भ की गई है। योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक गोल्डन कार्ड जारी कर लाभार्थियों को योजना का लाभ प्रदान किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम के लाभार्थियों की सूची कोटेदारो, आशा व ऐनम को उपलब्ध कराकर अधिक से अधिक कार्ड बनाये जाये। जिसकी एमओआईसी द्वारा नियमित समीक्षा कर प्रतिदिन की रिर्पोट उपलब्ध कराई जाये। उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजना की समीक्षा के दौरान ड्रिप सिंचाई के लाभार्थियों का चयन कम होने असंतोष व्यक्त करते हुये जिला उद्यान अधिकारी का इस माह वेतन रोकते हुये अगली बैठक तक प्रगति बढ़ाने हेतु कडे़ निर्देश दिये गये।
बैठक में पंचायत भवन निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, छात्रवृत्ति, कन्या सुमंगला योजना, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, शादी अनुदान, स्वयं सहायता समूह, आंगनबाडी भवन निर्माण, अमृत योजना, पेयजल, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, मत्स्य पालन, दुग्ध उत्पादन, गन्ना भुगतान की समीक्षा करते हुये समस्त अधिकारियों को योजनाओं को समयबद्व व मानक के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा के दौरान अबशेष 1800 लाभार्थियों का फीडिंग का कार्य रविवार तक पूर्ण कराकर पी0ओ0 डूडा को रिर्पोट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीव व नगरीय क्षेत्र में कब्जा मुक्त कराये गये तालाबों में मच्छर के लार्वा को खाने वाली गमबुचिया की प्रजाति को तालाबों में छोड़ने के निर्देश दिये गये। निर्माणाधीन आंगनबाडी केन्द्रों की समीक्षा के दौरान अवशेष भवनों को मार्च के अन्त तक पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं को शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्व व लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। प्रत्येक बैठक से पूर्व विभागीय समीक्षा करते हुये योजना की प्रगति समीक्षा की जाये।
बैठक में, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0सीमा अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी श्री योगेन्द्र पाठक, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री संत प्रकाश, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अर्थ एवं सख्याधिकारी, जिला पंचायतरज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा