पीलीभीत सूचना विभाग 26 अप्रैल 2022/ जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में रू0 50.00 लाख से अधिक लागत की भवन निर्माण परियोजनायें, बार्डर एरिया डेवप्ल्पमेंट कार्यों की समीक्षा बैठक कलैक्टेªट कार्यालय में सम्पन्न हुई। राजकीय निर्माण निगम द्वारा जनपद में निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा दौरान सीएससी मुरैना, जिला चिकित्सालय में ड्रग वेयरहाउस के निर्माण के सम्बन्ध में कडे निर्देश देते हुये कहा कि समस्त कार्यों को समय से पूर्ण किया जाये। सीएनडीएस द्वारा निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा के दौरान आईटीआई पूरनपुर के प्रथम तल के फिनिशिंग का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि आईटीआई पूरनपुर के रिवाइज स्टीमेट एवं देरी से कार्य प्रारम्भ करने का उत्तरदायित्व निर्धारण की कार्यवाही हेतु शासन को दुबारा स्मारण पत्र प्रेषित किया जाये। इसके साथ ही साथ कृषि विभाग के पूरनपुर व बीसलपुर मल्टीपरपज सीड्स स्टोर का कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित संस्था को कडे निर्देश दिये गये। यूपी सिडको द्वारा सीएससी दियूरिया के निर्माण कार्य निर्धारित समय में न पूर्ण करने और ठेकेदार द्वारा नियमित लापरवाही के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुये सम्बन्धित संस्था को ब्लैक लिस्ट करने के साथ साथ आवश्यक कार्य करने हेतु अधिशासी अभियन्ता सिडको को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही सिडको द्वारा राजकीय पॉलीटेक्निक पूरनपुर छात्रावास, आयुर्वेदिक कॉलेज में छात्रावास, कार्यों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान यूपीपीसीएल द्वारा आईटीआई बडेपुरा, कस्तूरबा गाधी पूरनपुर, कृषि विज्ञान एवं कुकरीखेडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान उन्होंने समस्त निर्माणाधीन संस्थाओं को कडे निर्देश देते हुये कहा कि सभी मजदूरों को पंजीकरण कराना सुनिश्चित किया जाये और साथ ही साथ प्रत्येक श्रमिकों को एक योजना का लाभ अवश्य प्रदान किया गया। बैठक की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित विभागों को अवशेष कार्यों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी समस्त निर्माणाधीन संस्थाओं को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने कडे़ निर्देश दिये हैं कि कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सवांददाता : रामगोपाल कुशवाहा