पीलीभीत: निर्माण कार्यों को समयबद्व व गुणवत्ता परक ढ़ंग से करें पूर्ण-जिलाधिकारी।

पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में रू0 50.00 लाख से अधिक लागत की भवन निर्माण परियोजनायें, क्रिटिकल योजना एवं बार्डर एरिया डवलपमेन्ट आदि के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक गांधी सभागार, पीलीभीत में सम्पन्न हुई। नवीन बस स्टेशन पूरनपुर के समस्त कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी नवीन बस स्टेशन पूरनपुर की जांच हेतु नामित खण्ड विकास एवं जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा कार्यों की जांच कराई जाये तथा मय फोटो की आख्य उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दियोरिया कलां, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुहास एवं शिवपुरी नवदिया की समीक्षा के दौरान कार्य प्रगति पर है तथा 31 मार्च तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ईंटगांव का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के समस्त कार्य पूर्ण कर लिए गये हैं तथा सम्बन्धित संस्था द्वारा हैण्डओवर कर दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा पेयजल योजना की समीक्षा के दौरान पंडरी, जिठनिया हर्रायपुर में समस्त कार्य पूर्ण किये जा चुके तथा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा हैण्डओवर किये जा चुके है एवं पंजावा पिपरिया मझरा में पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है, जिलाधिकारी द्वारा 30 जून तक समस्त कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। तहसील बीसलपुर एवं विकासखण्ड बिलसण्डा में निरीक्षण भवन का निर्माण कार्य 60 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष कार्य को शीघ्र कराने के निर्देश दिये गये। राजकीय महाविद्यालय बिलसण्डा का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा डायट परिसर बीसलपुर में आडिटोरियम, ट्रेनिंग हाल, रिसेप्शन एवं हास्टल में विद्युत कार्य अपूर्ण होने पर असंतोष व्यक्त करते हुये माह के अन्त तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही साथ गौ-संरक्षण केन्द्र करेली बिलसण्डा में समस्त कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं तथा कार्यदायी संस्था द्वारा हैण्ड ओवर कर दी गई है।
इसके साथ ही साथ उन्होंने समस्त संस्थाओं को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि कार्यों को निर्धारित समय में मानक के अनुरूप करना सुनिश्चित किया जाये। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी समस्त निर्माणाधीन संस्थाओं को कडे निर्देश देते हुये कहा कि कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी भी नियमित कार्यों की जांच कर गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर तत्काल अवगत कराएं। उन्होंने बैठक उपस्थित विभागाध्क्षों को निर्देशित किया गया कि यूसी या उससे सम्बन्धित पत्रावलियां 22 मार्च से पूर्व जिलाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, यदि उक्त तिथि के उपरान्त पत्रावली प्रस्तुत की जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0सीमा अग्रवाल, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री संत प्रकाश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी सहित सबंधित निर्माणाधीन संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत