पीलीभीत पूरनपुर के परिषदीय स्कूलों में पहले दिन छात्रों को पुस्तकें वितरण करने का शुभारंभ बासुकपुर के प्राथमिक विद्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि गुरुभाग सिंह एवं खण्ड शिक्षाधिकारी विजय वीरेन्द्र सिंह ने शासन से प्राप्त पुस्तकों का वितरण किया। जिससे पुस्तकें प्राप्त होते ही छात्रों के चेहरे खिल उठे। पुस्तकें वितरण के दौरान गुरुभाग सिंह ने बच्चों एवं ग्रामीणों को बताया कि सरकार सरकारी विद्यालयों में तमाम सुविधाओं के साथ कई शिक्षकों की तैनाती कर बच्चों को पढ़ाने के लिए भेजा है। इसलिए सभी अभिभावक बच्चों को समय से प्रतिदिन स्कूल जरूर भेजें। बीईओ विजय वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि शासन ने बच्चों के अभिभावकों के खाते में 1200 रुपए खाते में भेज दिए है। जिसमें भेजी गई धनराशि से दो ड्रेस कपड़े, जूते, मोजे, बैग आदि सामग्री अतिशीघ्र खरीद कर विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने नए लुक में अवश्य आएं। इस मौके पर जिला पंचायत प्रतिनिधि गुरुभाग सिंह, बीईओ विजय वीरेन्द्र सिंह, जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक मंत्री विमल कुमार, जिला पंचायत सदस्य शमशुल हसन खां, विश्वनाथसिंह कुशवाहा, सर्वेश कुमार स्वर्णकार, राधाकृष्ण कुशवाहा, राजेन्द्र सिंह, सतीश कुमार, ओमकार, अलाउद्दीन खां, मोबीन खां आदि मौजूद रहे।