पूरनपुर पुस्तकें प्राप्त करते ही छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय खमरियापट्टी में जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि गुरुभाग सिंह एवं खण्ड शिक्षाधिकारी विजय वीरेन्द्र सिंह ने छात्रों को निःशुल्क पुस्तकों का वितरण किया। पुस्तकें प्राप्त करते ही छात्रों के चेहरे खिल उठे। पुस्तकें वितरण के दौरान गुरुभाग सिंह ने बच्चों एवं ग्रामीणों को बताया कि सरकार सरकारी विद्यालयों में तमाम सुविधाओं के साथ कई शिक्षकों की तैनाती कर बच्चों को पढ़ाने के लिए भेजा है। इसलिए सभी अभिभावक बच्चों को समय से प्रतिदिन स्कूल जरूर भेजें। बीईओ विजय वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि शासन ने बच्चों के अभिभावकों के खाते में 1200 रुपए खाते में भेज दिए है। जिसमें भेजी गई धनराशि से दो ड्रेस कपड़े, जूते, मोजे, बैग आदि सामग्री अतिशीघ्र खरीद कर विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने नए लुक में अवश्य आएं। इसके अलावा विद्यालय में अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में निबन्ध, रंगोली, चित्रकला आदि प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें विजयी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। पुस्तक वितरण समारोह में नोडल शिक्षक ऋषि कुमार सक्सेना, शिवांगी, पूनम सिंह, मो0 नूर खां, शेखर दीक्षित, रामसेवक, सतीश कुमार, कुसुम चक्रवर्ती, गुरजीत सिंह, रंजीत सिंह, रामनिवास आदि मौजूद रहे।