पीलीभीत : तहसील कलीनगर क्षेत्र के ग्राम जमुनिया खास पंचायत घर बाजार में सोमवार सुबह नौ बजे से जन कल्याण सुरक्षा संघ के द्वारा तम्बाकू छोड़ो अभियान के तहत लगाये गये स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया शिविर में पहुचे आंख दाँत व अन्य रोगों के एक सौ पचास मरीजों की फ़्री में जाँच कर दवाइयों का वितरण किया गया स्वास्थ्य शिविर में आंखों के रोग से संबंधित ज़्यादा मरीज पहुचें थे कैम्प में पहुँचने बालो को तम्बाकू छोङने के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ0 शशि दुग्गल एम.डी. डॉ0 नितिका जयसवाल एम.एस. नेत्र सर्जन डॉ0 दिशा नरेश बी.डी.एस. दंत रोग विशेषज्ञ व जन कल्याण सुरक्षा संघ के अध्यक्ष ब्रहमपाल सिंह सचिव बेलामती कोषाध्यक्ष राममूर्तिलाल ग्राम प्रधान रामचन्द्र लाल पासवान व राज्यपाल कश्यप प्रदीप कुमार पासवान विशाल यादव प्रमोद कश्यप मुकेश यादव विकाश यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मैजूद रहें जन कल्याण सुरक्षा संघ के द्वारा पिछले माह पच्चीस जुलाई को इसी जगह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था।