पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा आज जिला अस्पताल के आयुष विंग भवन में इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा कैंप का शुभारंभ किया गया। आयोजित कैंप में प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क सेवा प्रदान की जाएगी, कैंप का आयोजन प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान संबंधित डॉक्टरों से जनपदवासी चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक शनिवार व रविवार को आयोजित कैंप में निःशुल्क सेवा हेतु आने वाले विशेषज्ञ डॉक्टरों के नाम व किस रोग के विशेषज्ञ हैं उनका प्रचार प्रसार कराया जाये, जिससे अधिक से अधिक जनपदवासी को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा कैम्प का मिल सके।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में स्थित सखी वन स्टाफ सेन्टर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वन स्टाफ सेन्टर के बाहर खाली जगह की साफ सफाई करने के साथ साथ बन्द पडे़ कमरे की साफ सफाई कर बच्चों हेतु प्ले रूम के रूप में विकसित करने के दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित भवन की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयें। निरीक्षण के दौरान वन स्टाफ सेंटर में रूकी पीडित महिला को उपलब्ध कराई जा रही विधिक एवं अन्य सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान वन स्टाफ सेंटर के पास टूटी हुई वाउण्ड्रीवाल चिकित्साधिकारी पुरूष को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये गये यदि को आवागमन हेतु कोई वाउण्ड्री तोड़ता है तो उसके विरूद्व एफआईआर दर्ज कराई जाये।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आलोक कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरूष/महिला) सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।