पीलीभीत : पूरनपुर में टीटीएस की तरफ से लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

पूरनपुर आल इंडिया तहरीक-ए- तहफ़्फ़ुज-ए-सुन्नियत टीटीएस द्वारा कई स्थानों पर जांच व निशुल्क दवा के वितरण के लिए कैम्प लगवाया जाता है। हर बार की तरह इस बार भी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन पूरनपुर के वार्ड नंबर 5 गली नंबर 2 मदीना हेल्थ केयर के पास किया गया। टीटीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष दरगाह आलाहज़रत सज्जादानशीन हूजूर मुफ़्ती अहसन रज़ा खां साहब की मंशा है कि मरीजों को अधिक से अधिक जांचों और दवाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। डॉ०अब्दुल माज़िद क़ादरी ने कहा कि हुज़ूर अहसन मियां का यह अच्छा कदम है। इसके माध्यम से मरीज और उनके तीमारदारों को अधिक भागदौड़ नहीं करनी पड़ती है। उनकी जांच कर दवाओं का निश्शुल्क वितरण होने से उनका समय और धन दोनों की बचत होती है। कैंप में आये 300 मरीजों का परीक्षण किया गया और सभी को मुफ्त दवा वितरण की गई। शिविर में 100 लाभार्थियों के निशुल्क कार्ड बनाए गए।
बरेली से आए डॉक्टर्स पैनल, डॉ०अब्दुल माजिद, डॉ० सुशील, डॉ०अब्दुल हक, डॉ० सज्जाद, डॉ० नीतू, डॉ० नाज़ फातिमा और आयुष्मान मित्र अफजाल हुसैन मौजूद रहे।