पीलीभीत :एनबीआई फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाया गया

पूरनपुर
एनवीआई फाउंडेशन (रजि०) द्वारा नगर के रजागंज देहात में नि:शुल्क स्वास्थय कैंप लगाया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने मेले का शुभारंभ किया।वरिष्ट अतिथि के रूम में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड आफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज नूर अहमद अजहरी,अधिवक्ता अशोक सिंह, खालिद तबरेज व भाजपा नेता रवि यादव मौजूद रहे।

स्वास्थ मेला में मुख्य रूप से डा.जीशान खान,मजहर,डा. फैजान खान और मोइनुद्दीन खान मौजूद रहे।खांसी, जुकाम,पेट की समस्त समस्याओं के 437 मरीज देखे गए।उनको मुफ्त में संस्था द्वारा दवाई दी गई।फ्री जांच कैंप में एच.एम.पैथोलॉजी के लैब टेक्नीशियन मोहम्मद अजीम उनकी पैथोलॉजी टीम मौजूद रही।जिसमे लगभग 104 लोगो के सैंपल लेकर नि शुल्क जांच मुफ्त की गई।फोकस आई केयर द्वारा 467 मरीजों को फ्री दवा दी गई।46 चश्मे वितरित किए गए।मोतियाबिंद के 29 मरीजों को बरेली के निजी अस्पताल ले जाकर मुफ्त आपरेशन संस्था द्वारा कराए जायेगे।इसके साथ ही साथ न्यू भारत हॉस्पिटल बरेली से डॉक्टर अल्विया परवीन (स्त्री रोग विषेषज्ञ) द्वारा 89 महिलाओं को फ्री परामर्श ,दवाई व जांचें की गई।फैमिली डेंटल केयर द्वारा 46 मरीजों को दांतों की जांच कर दवाई दी गई।इसके साथ संजय गांधी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की फाइनल ईयर की छात्राएं और छात्र मौजूद रहे।इस फ्री कैंप में मरीजों को दवाई,नजर के चश्मे,मोतियाबिंद व नाखुना के फ्री आपरेशन,दांतो का मुफ्त इलाज और फ्री खून की जांचें कराई गई। स्वास्थ्य कैंप करीब 12 सौ से अधिक मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरण कर उनकी जांच की गई।फाउंडेशन के संस्थापक अरमान साबरी व आसिफ अली ने बताया कि समय-समय पर इस तरीके के कैंप पूरनपुर और आसपास के गांव में लगाए जाएंगे। समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। मुख्य रुप से शोएब कुरैशी,बजी मंसूरी,हसन, आमिर,मुशाहिद सिद्दीकी,अमन अजहरी,नासीम अली , ताबिश अली,कमर हसन,तौसीफ,जुबेर,बजी मंसूरी, आरिफ,सोवी,आजम असलम,अयान,शोएब,शकील रजा, इरशाद,अल्तमश,अमान खालिदी व अन्य सदस्य मौजूद रहे।