पीलीभीत : 10 किलो चरस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ एसटीएफ की टीम ने पुलिस के साथ छापा मारकर चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 10 किलोग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

बृहस्पतिवार रात सुनगढ़ी पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान लखनऊ एसटीएफ की टीम ने सूचना दी कि दो कारों में सवार तस्कर नेपाल से अफीम और चरस लेकर मझोला की तरफ आ रहे हैं। इस पर टीम बीसलपुर रोड स्थित पावर स्टेशन के पास चेकिंग करने लगी, तभी दो कारें आती दिखाई दीं। रुकने का इशारा करने पर चालकों कार मोड़कर भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस और एसटीएफ की टीम ने उन्हें पकड़ लिया।

दोनों कारों में चार लोग सवार थे। उन्हें हिरासत में लेने के बाद कारों की तलाशी ली गई तो 10 किलोग्राम चरस बरामद हुई। गई। पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में अपना नाम थाना बीसलपुर क्षेत्र के गांव पुरौनिया निवासी सर्वेश गंगवार, उत्तराखंड के जिला नैनीताल के लालकुआं निवासी नेत्रपाल, बरेली के थाना बारादरी के मोहल्ला हजियापुर निवासी असलम और फरीदपुर नगर के मोहल्ला मिर्धान निवासी अजीज अहमद बताया। पकड़े गए तस्करों से 16 हजार की नकदी और सात मोबाइल भी मिले।