पीलीभीत, मुठभेड़ में चार मांस तस्कर गिरफ्तार, एक के पैर में गोली लगी

पूरनपुर, संरक्षित पशु काटने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर मांस तस्करों ने फायरिंग कर दी। एक फायर नगर चौकी इंचार्ज दीपचंद की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगा। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो शेरपुरकलां निवासी रिजवान दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से दो तमंचे, पशु काटने के उपकरण व एक संरक्षित पशु बरामद हुआ।

सीओ आलोक सिंह ने बताया कि बुधवार रात गांव खमरिया पट्टी में वनकटी रेलवे पुलिया के पास संरक्षित पशु काटने की सूचना पर कोतवाल जगत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मांस तस्करों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग करना शुरू कर दी। एक फायर नगर चौकी इंचार्ज दीपचंद की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगा। इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें शेरपुरकलां निवासी रिजवान पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

इस बीच सेहरामऊ और घुंघचाई एसओ को भी मौके पर बुला लिया गया। पुलिस ने घेराबंदी कर रिजवान के अलावा शेरपुर कलां के ही इरशाद, जाबिर व दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से दो तमंचे, दो कारतूस, पशु हत्या के उपकरण, दो मोबाइल और एक जिंदा संरक्षित पशु बरामद हुआ। रिजवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी तीनों को जेल भेज दिया गया।

जाबिर व रिजवान पर पहले से दर्ज हैं मुकदमे
सीओ ने बताया कि जाबिर खां पर एनडीपीएस, संरक्षित पशु की हत्या और रिजवान के खिलाफ आबकारी अधिनियम, संरक्षित पशु की हत्या, पशु क्रूरता, आर्म्स एक्ट के मुकदमे पहले से दर्ज हैं।