जिले में सर्वप्रथम अमरैयांकलां में बनाए गए हर्बल पार्क की हर तरफ प्रंशसा की जा रही है।हर्बल पार्क में सौ से अधिक औषधियों के पौधों की सुगंध में ओपन जिम में व्यायाम कर अपने शरीर को फिट रखने की सुविधा उपलब्ध है। अमरैयाकला में स्थित हर्बल पार्क को देखने के लिए समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष पहुँचे। उन्होंने हर्बल पार्क को बनाने वाले ग्राम प्रधान की बड़ी ही प्रशंसा की। और हर्बल पार्क की सराहना की।
पूरनपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत अमरैयाकलां में भी हर्बल पार्क बनाने और जिम खोलने की स्वीकृति मिली थी। प्रधान सत्यपाल शर्मा ने बताया कि हर्बल पार्क में 118 प्रकार की औषधियों के पौधे लगाए गए हैं।
ग्राम पंचायत अमरैयाकलां में 118 औषधीय युक्त प्रजातियों के पौधों वाला हर्बल पार्क है। जिसे देखने के लिए मंगलवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह यादव ने पहुंचकर 118 औषधियों के पौधों के बारे में जानकारी ली। विभिन्न प्रजातियों के 118 से अधिक औषधीय पौधे लगाकर जिले में पहला हर्बल पार्क और ओपन जिम विकसित करने वाले ग्राम पंचायत अमरैयाकलां के प्रधान सत्यपाल शर्मा को समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद सिंह यादव ने प्रशंसा की। निवर्तमान जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर यह पार्क विकसित किया गया। तराई का पहला ऐसा हर्बल पार्क है जिसे ग्राम पंचायत में विकसित किए गए पार्क में औषधीय पौधे लगाकर ग्रामीणों को सुगंधित वातावरण उपलब्ध कराया गया। इस कार्य पर ग्राम प्रधान सत्यपाल शर्मा की लगन और इच्छा शक्ति के साथ विकास विभाग के सहयोग से विकसित किया गया। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब समय है कि सभी लोग जागे और प्रकृति के लिए काम करें। उन्होंने इस कार्य के लिए ग्राम प्रधान को शुभकामनाएं प्रदान की और कहा कि आपने लोगों की सेहत के साथ-साथ प्रकृति की भी रक्षा को कदम बढ़ाया है जो सराहनीय है। शाम के समय ग्रामीण व बच्चे इस पार्क में बैठकर शुद्ध वातावरण का आनंद लेते हैं पार्क में औषधीय पौधे के आगे नेम प्लेट भी लगाई गई है कि किस पौधे से क्या लाभ मिलेगा। जिससे इसकी जानकारी आसानी से मिल जाती है।