पीलीभीत : पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने अग्नि पीड़ित किसानों से की मुलाकात

पूरनपुर। पिपरिया मजरा गांव में ट्रांसफार्मर की चिंगारी से खेत में खड़ी किसानों की गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। सूचना पर समाजवादी पार्टी की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व प्रत्याशी आरती महेंद्र ने गांव पहुंच कर किसानों से मिलकर अधिकारियों को निर्देशित किया। तहसील क्षेत्र के गांव पिपरिया मजरा में खेत में लगे बिजली ट्रांसफार्मर की चिंगारी से गांव के भगवानदीन, राम प्रसाद,मनप्रीत सिंह, हरजिंदर सिंह, सुरजन लाल और बाबूराम सहित कई किसानों की करीब 20 एकड़ फसल आग की भेंट चढ़ गई थी। कई किसानों के खेतों में खड़ी नरई,भूसा झोपड़ियां भी जल गईं थी। सूचना पाकर शुक्रवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी की पूरनपुर से सपा की पूर्व प्रत्याशी आरती महेंद्र गांव पिपरिया मझरा में पहुंची। खेतों पर एवं सभी किसानों के घर पहुँचकर दुःख दर्द बाँटा। उनके हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने को पूरनपुर उपजिलाधिकारी से बात कर किसानों को हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान कई मौजूद रहे।

Leave a Comment