पीलीभीत ; जंगल कर्मचारियों ने वापस घर लौट कर कुछ लोगों पर धारदार हथियार से वार किया और जान से मारने की धमकी दी, रिपोर्ट दर्जपीलीभीत जंगल कर्मचारियों ने वापस घर लौट कर कुछ लोगों पर धारदार हथियार से वार किया और जान से मारने की धमकी दी, रिपोर्ट दर्ज

कोतवाली क्षेत्र के गांव पतावोझी नवदिया निवासी बालक राम पूर्व प्रधान है।उन्होंने बताया कि मंगलवार को उसका पुत्र कंधई लाल गांव के ही तेजराम,सुंदरलाल, रूप राम,हरी राम के साथ जंगल पार अपने खेत पर गेहूं की फसल को देखने के लिए गए थे।इन लोगों के हाथ में छोटी कुल्हाड़ी थी। सभी लोग जंगल के रास्ते से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान जंगल के समीप अचानक जंगल कर्मचारियों ने वापस घर लौट रहे सभी को रोक कर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर जंगल टीम के द्वारा लोगों के साथ मारपीट की गई। दोबारा जंगल में आने पर जान से मारने की धमकी भी दी। सभी लोग वहां से भाग कर अपने घर पहुंचे और परिजनों को पूरी बात बताई।इस पर कर्मचारियों के पास शिकायत करने पहुंचे तो सियाराम व सभी कर्मचारियों ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा।जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना को लेकर खलबली मच गई। पीड़ित पूर्व प्रधान ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल अशोक पाल ने बताया मामले की तहरीर मिली है।जांच कर कार्रवाई की जा रही है।