पीलीभीत : जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र के पंजीकरण हेतु पोर्टल के सम्बन्ध में ग्राम विकास अधिकारियों को किया जाये प्रशिक्षित-जिलाधिकारी।

पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र के पंजीकरण हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एम0चतुर्वेदी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में ग्राम स्तर ग्राम विकास अधिकारी, नगरीय क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी व सीएससी पर एम0ओ0आई0सी0 द्वारा पंजीकरण का कार्य किया जाता है। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद मंे नई व्यवस्था के तहत पोर्टल पर पंजीयन सम्बन्धी कार्य कुछ ग्राम पंचायतों में नहीं सम्पन्न किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाली सचिवों से सम्बन्धित बैठकों में सम्बन्धित क्षेत्र के एमओआईसी द्वारा पंजीयन के सम्बन्ध में ग्राम विकास अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाये तथा पोर्टल के वारे में जानकारी प्रदान की जाये। उन्होंने कहा कि आशा व ऐनम के माध्यम से अभियान चलाकर पंजीयन कराया जाये तथा अवशेष लोगों को पंजीयन निर्धारित प्रक्रिया के तहत सम्पन्न किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र, जिला विकास अधिकारी योगेन्द्र पाठक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नरेन्द्र कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट फूल चंद राठौर पीलीभीत