पीलीभीत :मांग पूरी न करने पर पीट कर विवाहिता को घर से निकाला।

पीलीभीत ,पूरनपुर।थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण ने अपनी पुत्री की शादी पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र एक गांव निवासी एक युवक के साथ की थी।शादी में विवाहिता के पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज दिया।दहेज में एक बाइक,एक फ्रिज,कूलर,वाशिंग मशीन सहित लाखों रुपए का सामान दिया।शादी के कुछ महीनों तक ठीक ठाक चलता रहा।उसके बाद ससुरालियों ने विवाहिता से एक अल्टो कार लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।दहेज लाने से इंकार कर दिया।इस पर उसको आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित किया जाने लगा।विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसका देवर उस पर शारीरिक संबंध बनाने का लगातार दबाव बना रहा है। कई बार उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने की भी कोशिश की।जब विवाहिता ने इसकी शिकायत अपने पति से की तो ससुरालियों ने उल्टा उसको ही डांट कर चुप करा दिया।विवाहिता ने इसकी शिकायत अपने मायके वालों से कि तो उन्होने पहुंचकर समझौता करा दिया।उसके बाद ससुरालियों ने फिर से उसके साथ ऐसी हरकतें करना शुरू कर दिया।विवाहिता ने बताया कि दहेज की मांग पूरी न करने और देवर के संबंध बना बनाने पर उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया।मायके वालों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मामले की शिकायत बलरामपुर पुलिस चौकी पर की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।विवाहिता इन दिनों अपने मायके में रह रही है।प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।कोतवाल अशोक पाल ने बताया मामले की तहरीर पर जांच शुरू कर दी गई है। मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।