पीलीभीत भारी वर्षा के कारण नदी में जल स्तर बढ़ जाने के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई। दिनांक 22.10.2021 को जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ क्षेत्रों में तहसील पूरनपुर के ग्राम कबीरगंज, आजाद नगर, मुरैनिया गांधीनगर, शान्तीनगर, कुठिया खिरकिया बरगदिया में सरकारी तथा ग्राम राणाप्रताप नगर व अशोक नगर में ग्राम प्रधान के सहयोग से खाद्यान्न के पैकेट वितरित कराये गये। ग्राम चंदिया हजारा, नहरौसा व मुरैनिया गांधीनगर में उप जिलाधिकारी व प्रभारी चिकित्साधिकारी पूरनपुर की उपस्थिति में मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों स्वास्थ्य परीक्षण किया और लोगों को दवाईयों की किट वितरित की गई। इसके साथ ही साथ ग्राम राहुल नगर में बाढ़ से क्षति का मुआयना भी किया गया। प्रभावित क्षेत्र में पानी भरे होने के कारण साफ सफाई का कार्य संचालित नही हो पाया। इस दौरान तहसीलदार श्री अशोक कुमार, मेडिकल स्टाफ व राजस्व की टीम उपस्थित रही।
इसके साथ ही साथ समस्त तहसीलों में उपजिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा बाढ़ प्रभावित ग्रामों में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर लोगों को दवाईयां वितरित कराई जा रही है तथा नियमित लोगों को खाद्य सामाग्री एवं अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा रही है।