पीलीभीत। शासन खाद्य पदार्थों को लेकर बहुत ही गंभीर है जिसको लेकर प्रदेश स्तर पर खाद्य पदार्थों में सुधार को लेकर कार्यवाही हो रही है इसी को लेकर पीलीभीत खाद्य विभाग के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी स्वतंत्र श्रीवास्तव की अगुवाई में अन्नत स्वरूप, शांतनु और सतीश खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा पीलीभीत क्षेत्र में छापेमारी की गई। थाना क्षेत्र सुनगढ़ी बारह में अनमोल आइस क्रीम सुमेर लाल और रूपपुर कमालू में हेवेन अजीत कुमार के यहां छापेमारी कर आइस कैंडी के नमूनों को सील कर साथ ले गए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी स्वतंत्र श्रीवास्तव ने बताया इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी इंसानों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
पीलीभीत : खाद्य विभाग दल की छापेमारी, प्रयोगशाला भेजे सैंपल
