पीलीभीत आज दिनांक 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती जनपद में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 8ः30 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। गांधी जयन्ती के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी ने राष्ट्रपित महात्मा गांधी के विचारों जीवन दर्शन, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता एवं उनके द्वारा बताये गये मार्ग प्रकाश डालते हुये कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा दिये गये सत्य अंहिसा का मार्ग व स्वच्छता के प्रति उनके विचार आज भी हमें प्रेरित करते हैं और उनके विचारों का अनुपालन कर जीवन में विकास कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दो विभूतियों ने देश स्वतंत्रता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया ओर उनके जीवन से हमें आज भी प्ररेणा मिलती है उन्होंने कहा कि अपने अच्छे सिद्वान्तों व विचारों से ही अच्छे समाज का निर्माण किया जा सकता है। जिलाधिकारी गांधी जी के वाक्यों को बताते हुये सभी को उनके जीवन से प्ररेणा लेने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्यों का निर्वाहन पूर्ण उत्तरदायित्व के साथ निभाऐ। देश और समाज के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दें। प्रातः 9ः00 बजे जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित गांधी जी प्रतिमा पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्षा डॉ0 दलजीत कौर के साथ माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। इस कार्यक्रम के उपरान्त गांधी सभागार में गांधी जयन्ती के अवसर पर आयोजित की गई पेंटिंग, स्लोगन, लेखन, क्यूज प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया और साथ ही साथ जनपद के 05 ऐसे प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों को सम्मानित किया गया, जिनके प्रयासों से अपने विद्यालयों में अधिकतम बच्चों का पंजीकरण कराया गया। सम्मानित विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय चिड़ियादाह, परेवा वैश्य, न्यूरिया-02, उच्च प्राथमिक विद्यालय बरहा व रूपपुर कमालू सम्मिलित हैं, सम्मानित विद्यालयों में प्राईवेट विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों ने अपना कटाकर प्रवेश लिया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष गांधी जयन्ती पर जिलाधिकारी सम्मान पुरस्कार प्रदान किया जाये। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों से अन्य स्कूलों को भी प्ररेणा मिलेगी, प्राईवेट स्कूल से नाम कटाकर बच्चों का सरकारी विद्यालय में प्रवेश लेना इस बात का प्रतीक है कि सरकारी विद्यालयों में भी अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे आम जनमानस का लगावा बढ़ रहा है और आज जनपद के कई विद्यालयों में ऐसी स्थिति है कि बच्चों के प्रवेश लेने हेतु स्थान खाली नहीं हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण (बैसाखी/ट्राई साईकिल) कलेक्ट्रेट परिसर में वितरित की गई तथा जनपद के 03 सबसे स्वच्छ मोहल्लों/वार्डो के सफाई नायक एवं सभासदों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रमों के अन्तर्गत आईएमए के द्वारा आयोजित फिट इण्डिया फीडम रन को भी झण्डी दिखाकर गांधी स्टेडियम से रवाना किया गया।
इस दौरान ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री अतुल सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट श्री अरूण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।