पीलीभीत .राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के उच्च आदर्शो का जीवन में करें पालन-जिलाधिकारी।

पीलीभीत: 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती जनपद में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 9ः00 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का माल्यर्पण कर श्रद्वा सुमन अर्पित किये गये। गांधी जयन्ती के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों पर गोष्ठी का आयोजन गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में किया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी के जीवन दर्शन, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता एवं उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर प्रकाश डालते हुये कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा दिये गये सत्य एवं अंहिसा का मार्ग व स्वच्छता के प्रति उनके विचार आज भी हमें प्रेरित करते हैं और उनके विचारों का अनुपालन कर जीवन में विकास कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दो विभूतियों ने देश की स्वतंत्रता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है और उनके जीवन के प्रत्येक पहलु से हमें प्ररेणा लेनी चाहिए तथा समाज को सृदृढ़ करने में अपना योगदान करें। उन्होंने कहा कि अपने अच्छे सिद्वान्तों व विचारों से ही अच्छे समाज का निर्माण किया जा सकता है उन्होंने कहा कि गांधी जी का विचार था कि समाज में परिवर्तन देखना चाहते हैं तो अपने आप से प्रारम्भ करना होगा तथा यही विचार अपने आने वाली अगली पीढ़ी को प्राप्त होते हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक व अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व ने भी गांधी जी के विचारों पर प्रकाश डालते हुये अपने विचार व्यक्त किये।इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नवगृह वाटिका में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा स्थापित करते हुये अनावरण व माल्यार्पण कर श्रद्वा सुमन अर्पित किये गये। इसके साथ ही साथ कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित स्वच्छता वाटिका फीता काटकर शुभारम्भ किया गया, स्वच्छता वाटिका में कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले आगुन्तकों को प्राकृतिक के साथ जुड़ने की सुविधा प्राप्त होगी।
आयोजित कार्यक्रमों के अन्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा कोरोना संकट काल में अच्छा कार्य करने वाले राजस्व, पुलिस, सफाईकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी को कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित करते हुये श्री मुनेन्द्र पाल, रामकिशोर व विजय पाल सिंह सफाई कर्मचारी, श्री अनुज चौधरी आरक्षी, रविन्द्र गंगवार, लोकेश गंगवार को प्रशास्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही साथ्ज्ञ स्वच्छता के लिए अच्छा कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सभी को शुभ कामनाऐं देते हुये भविष्य में जनपद व समाज के लिए अच्छा कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में ही आज दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं ट्राई साइकिल वितरित की गई।शहर स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने तथा डोर टू डोर कूडा कलेक्शन के लिए स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अन्तर्गत आये 18 वाहनों को जिलाधिकारी एवं नगर पालिका अध्यक्षा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही साथ समस्त वाहनों पर लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से स्वच्छता एवं कोरोना बचाव से सम्बन्धित उपायों के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी अतुल सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक देवेन्द्र प्रताप मिश्र, मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती रेनू बौद्व, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती विमला जायसवाल सहित कलेक्ट्रेट परिसर के अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे ।

रिपोर्ट :रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत