पीलीभीत: कलीनगर के नगर पंचायत कलीनगर के कई वार्डों में मच्छरों से बचाव के लिए फागिंग कराई गई. कलीनगर नगर पंचायत में मच्छरों की भरमार के कारण लोग संक्रामक बीमारी से भी परेशान हो रहे थे. इधर नगर पंचायत की ओर से लगातार दवाई के छिड़काव के अलावा नगर की विशेष साफ-सफाई भी कराई जा रही है. नगर पंचायत कलीनगर में संक्रामक रोगों एवं मच्छरों की रोकथाम के लिए नगर में फागिंग कराने को लेकर चेयरमैन ताहिर खान काफी गंभीर दिखाई दिए. जन की मांग के मद्देनजर रखते हुए नगर पंचायत की ओर बीती रात्रि नगर पंचायत के कर्मचारियों से नगर के बाजारों गली मोहल्लों में फागिंग कराई. इसके अलावा सड़कों और नालियों की भी साफ-सफाई कराई गई. चेयरमैन ताहिर खान ने लोगों से अपील की कि कूड़ा कूड़ा दान में ही डालें. चेयरमैन ने बताया कि बारिश के कारण हुए जलभराव के बाद मच्छर जनित बीमारियों पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से नगर की सड़कों पर भी फागिंग कराई गई. चेयरमैन ताहिर खान व अधिशासी अधिकारी लेखराज भारती ने बताया कि मच्छरों पर अंकुश लगाने के लिए फागिंग कराई जा रही है और नगर में साफ-सफाई को लेकर काफी गंभीरता बरती जा रही है .
रिपोर्ट :फूलचंद राठौर