पूरनपुर। मार्जिनल बांध पर पुलिया के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने की जानकारी पर ग्रामीण भड़क गए थे। उन्होंने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। ठेकेदार की मनमानी पर खरीखोटी भी सुनाई। निर्माण कार्य बंद करा दिया। आरोप था कि खामियों को छिपाने के लिए रात के अंधेरे में निर्माण कार्य में खानापूरी कर भारी भरकम बजट को ठिकाने लगाने जा रहा है। ग्रामीणों के विरोध की सूचना पर बाढ़ खंड के एसडीओ ने मौके पर जाकर स्थिति देखी। ठेकेदार की फटकार लगाई और घटिया सामिग्री हटवाकर नए स्तर से गुणवत्ता परक कार्य शुरू कराया।
कलीनगर तहसील क्षेत्र के नौजलिया में शारदा नदी का मार्जिनल बांध है जो पिछले साल आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गया था। इस साल बांध पर करीब 13 करोड़ रुपए की लागत से बचाव कार्य बाढ़ खंड द्वारा कराया जा रहा है। इस वक्त बांध की पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है। आरोप है कि इसमें खानापूरी कर बजट में खेल किया जा रहा है। घटिया सामग्री और मिट्टी डालकर रातों-रात कार्य किया जा रहा है। पोकलेन से मिट्टी डालकर ऊपर प्लास्टर कर दिया गया। जबकि सीमेंट कंकरीट डाली जानी चाहिए। निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी होने की जानकारी पर तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। रात के वक्त हो रहे कार्य की वाडियो बनाई और ठेकेदार की मनमानी का विरोध किया। आरोप है कि ठेकेदार लड़ाई-झगड़ा करने पर अमादा हो गया। एक दिन पहले तमाम लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा काटा। ठेकेदार की मनमानी के विरोध में प्रदर्शन किया और कार्य बंद करा दिया। उन्होंने विभाग के अधिकारियेां को निर्माण कार्य में हो रही खानापूरी की जानकारी दी। अगले दिन बाढ़ खंड के एसडीओ डीएन शुक्ला मौके पर पहुंचे और कार्य की हकीकत जानी। उन्होंने पुलिया निर्माण में डाली गई घटिया सामग्री को हटवा दिया और नए स्तर से गुणवत्ता परक कार्य शुरु पराया। उन्होंने बताया कि काम को दुबारा सही तरीके से कराया जा रहा है। गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्य होने से ग्रामीण खुश हैं।