पीलीभीत: कलीनगर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पीलीभीत के तत्वाधान में आज अन्तर्गत शारदा नदी के नगरिया खुर्द कला, ढकिया ता0 महाराजपुर घाट पर बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्य की मेगा मॉक एक्सरसाइज आयोेजित की गई। उक्त कार्यक्रम राजस्व, पुलिस, चिकित्सा, पशु चिकित्सा, अग्निशमन, आपूर्ति विभाग, पशुपालन, बाढ़ खण्ड, पंचायतीराज विभाग, आपदा सलाहकार एवं आपदा विशेषज्ञ सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।उक्त कार्यक्रम में तीन ट्रक, दो जिप्सी, दो वाहन अग्निशमन, दो टाटा सूमो, नाव, मोटर वोट, हैलमेट लाइफ जैकेट, ट्यूब, रस्ता, सर्च लाईट, खाली बोतलें आदि उपकरण उपलब्ध पाये गये। मॉक ड्रिल के लिए नगरिया खुर्द कला, ढकिया ता0 महाराजपुर घाट में स्टेजिंग एरिया बनाया गया। ग्राम नगरिया खुर्द कला में तेज बाढ़ से ग्राम प्रधान द्वारा कन्ट्रोल रूम को प्रातः 9 बजे सूचना दी गई उप जिलाधिकारी व थाना अध्यक्ष एवं डायल 112 पर सूचना दी गई। प्रात 9ः05 पर ग्रामवासी पानी में घिर गये तत्काल बच्चों बुजुर्गो एवं जानवर को ऊंचे स्थान पर टीम द्वारा पहुंचाया गया। प्रातः 9ः10 मिनट पर जिलाधिकारी, लेखपाल, तहसीलदार एवं उप जिलाधिकारी बचाव हेतु पहुंच गये। वहां पर फ्लड पीएसी के जवानों द्वारा नदी में डूब रहे व्यक्ति को जीवित बाहर निकाल लिया गया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद तुरन्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिसई पर भेजा गया जहां पर मेडिकल टीम द्वारा व्यक्ति का उपचार किया गया।
इसके बाद प्रशासन द्वारा गांव में नदी का पानी घुसने की सूचना देते हुए ग्रामवासियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की मॉक एक्सरसाइज की गई। अधिकारियों द्वारा गांव वालों को पूर्व सूचना दी गई तथा पुलिस व राजस्व टीम द्वारा ग्रामवासियों को सकुशल बाढ़ शरणालय में शिफ्ट किया गया। मवेशियों को भी सुरक्षित स्थान पर लाने एवं उपचार की व्यवस्था के लिए पशुपालन विभाग की टीम लगाई गई। उक्त कार्यक्रम प्रातः 9ः00 से 1ः30 बजे तक माकर्डिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बाढ़ आपदा के समय लोगों को राहत पहुंचाने का प्रशिक्षण था। इस कार्यक्रम के तहत फ्लड पीएसी के जवानों द्वारा डूबते हुए लोगों को बचाने के लिए डेमोंस्ट्रेशन किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में बाढ़ से बचाव को लेकर पूरी आईआरएस टीम तैयार है तथा बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी की गई हैं।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी कलीनगर, कैप्टन मुकुल शर्मा, कमाण्डेन्ड एस0एस0बी0, ए0एस0आई राजकुमार, तहसील टीम, मेडिकल टीम सहित अन्य उपस्थित रहे।