पीलीभीत: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान सुदृण कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री किरीट सिंह राठौर महोदय के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ किया गया फ्लैग मार्च।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान सुदृण कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस आज दिनांक 21-04-2021 को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री किरीट सिंह राठौर महोदय के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली व सुनगढ़ी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नाकुड़,कुर्री,भिखारीपुर,चंदोई में फ्लैग मार्च किया गया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा फ्लैग मार्च में उपस्थित पुलिस बल को ब्रीफ किया गया और आवश्यक निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा फ्लैग मार्च करते हुये जनता से संवाद स्थापित कर भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की साथ ही चेतावनी भी दी गयी कि यदि कोई उदण्डता प्रदर्शित करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। महोदय ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत सम्बन्धित दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील भी जनता से की। शरारती तत्वों की जानकारी होने पर अथवा किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में उसकी जानकारी सम्बन्धित थाना को देने अथवा यू0पी0-112 को कॉल करने को कहा। फ्लैग मार्च में एसडीएम सदर श्री अविनाश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी नगर श्री वीरेन्द्र विक्रम, प्र0नि0 थाना कोतवाली, प्र0नि0 थाना सुनगढी एवं पुलिस लाइन का फ़ोर्स मय दंगा नियत्रंण उपकरणों से लैस होकर मौजूद रहे।

रामगोपाल कुशवाहा