पीलीभीत कलीनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमुनियां खास जन कल्याण सुरक्षा संघ के रजिस्टर्ड कार्यालय पर पहली बार सोमवार सुबह पंद्रह अगस्त आज़ादी के 75 बर्ष पूर्ण होने पर देश के प्रधानमंत्री की मुहिम को बढ़ावा देते हुए आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जन कल्याण सुरक्षा संघ के अध्यक्ष ब्रहमपाल सिंह के द्वारा कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया उसके बाद जनता प्राथमिक विद्यालय जमुनियां के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय ज्ञान हुआ मिष्ठान का वितरण किया गया कार्यक्रम के अंत मे मोटरसाइकिल के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाल कर दो विद्यालयों में जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनियां के अध्यक्ष राममूर्ति लाल यादव अध्यापक भगवानदास ममता भारती व डीपीपी इण्टर कालेज आसपुर के अध्यापक अरविन्द कुमार यादव व अन्य अध्यापकों की मैजूदगी में कचनार केशिया हरकुलिस बहेड़ा पीपल अशोक सहजन सहित अन्य प्रजातियों के पौधों का बृक्षारोपण किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से आपने अपने विचार रखने बालो में सहकारी समिति जमुनियां के अध्यक्ष रामशनेही वर्मा कलीनगर साधन सहकारी समिति के सचिव प्रदीप जयसवाल कोटेदार पति जगदीश प्रसाद राजपूत आरपीआई जिलाध्यक्ष सरदार जगदीश सिंह अध्यापक बृजेश कुमार थे सामाजिक संस्था के अध्यक्ष ब्रहमपाल सिंह ने जन कल्याण सुरक्षा संघ के द्वारा कराये गये कार्यो व संस्था पर विस्तार से चर्चा की और स्वतंत्रता दिवस पर अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुये बताया कि देश के लिए जो शहीद हो गए है उनकी शहादत कभी भुलाई नही जा सकती वंदे मातरम का गीत हमें और हमारी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता है देश में इस तरह का अनुष्ठान हर
बर्ष होना चाहिये यह ह्रदय पर संस्कार डालने वाले कार्यक्रम है और संस्कार अगर सही होते हैं तो देश लक्ष्य को पाने में जरूर सफल होता है वंदे मातरम के रूप में हम उसी माता की बंधना करते हैं उनका बंधन करते है और इस्लाम भी अपने ढंग से इनका आदर व्यक्त करता है क्योंकि जमान पढ़ने के लिए धरती चाहिए नामज पढ़ते समय उसी धरती पर माथा टेका जाता है हम सर्वधर्म में विश्वास करने बाले लोग है जब देश गुलामी से जूझ रहा था यह मन्त्र कोई छोटा मन्त्र नही है कल्पना करिये जो लोग फाँसी के तख्ते पर नहीं चढ़ सकते थे मौत से डर लगता था वह भी हँसते हँसते इस मंत्र को गाकर पढ़ कर फाँसी पर चढ़ कर आनन्द का अनुभव करते थे कार्यक्रम में मुख्यरूप से जमुनियां समिति के सचिव बाबूराम वर्मा आंकिक चेतराम पाल जयवीर संचालक हरिकरन सिंह गोकिल प्रसाद अध्यापक गौरव कुमार बरखा यादव एवं जन कल्याण सुरक्षा संघ के कोषाध्यक्ष राममूर्ति लाल यादव सचिव बेलामती एवं पदाधिकारी अखिलेश कश्यप शेखर यादव मुकेश यादव श्यामलाल वर्मा प्रमोद कश्यप विकास यादव अभिषेक यादव विशाल यादव छोटू यादव राजपाल अशोक कुमार पासवान प्रदीप कुमार पासवान प्रमेश्वरी दयाल भारती अजय वर्मा छेदालाल कश्यप भक्ति यादव राजकुमार वर्मा रामचन्द्र लाल केहरी रामबहादुर कश्यप सूरजपाल जोशी मदन लाल शर्मा विपन वर्मा अमित मिश्रा लालराम राजपूत प्रेमवती राजपूत प्रदीप उर्फ लाला कश्यप सियाराम राठौर रवि जोशी रामनाथ कश्यप पूरनपुर के पूर्ब ब्लॉक प्रमुख पति अजय भारती सहित क्षेत्र के दर्जनों सम्मानित लोग मैजूद रहें कार्यक्रम का संचालन प्रेमराज ने किया है।