पीलीभीत:पशुओं के वध करने के मामले में पांच पर लगा गैंगस्टर

पूरनपुर।गैंग बनाकर गौवंशीय पशुओं का वध कर धन अर्जित करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की है।पुलिस की कार्यवाही को लेकर हड़कंप मचा हुआ है।
कोतवाली क्षेत्र के शेरपुरकला के मोहल्ला कुरेशियान निवासी नदीम एक संगठित गिरोह चलाता है।जिसका वे स्वयं लीडर है।वह अपने साथियों की मदद से गोवंशीय पशुओं का वध कर धन अर्जित करते हैं।भौतिक एवं आर्थिक लाभ के लिए घटना को अंजाम देते हैं।भय के चलते कोई गवाही देने को तैयार है।पुलिस ने शेरपुरकला के मोहल्ला कुरेशियान निवासी नदीम,इकबाल,जहीर अहमद,समीर और आशा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है।सभी आरोपियों पर कई गौवंशीय पशुओं का वध करने के मामले भी दर्ज है। कोतवाल आशुतोष रघुवंशी ने बताया पांच आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है।शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।