पीलीभीत में जहां अवैध सट्टे का कारोबार चरम सीमा पर फैला हुआ है वही कुछ अवैध सट्टे का कारोबार करने वाले अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं।सटोरियों के हौसलों के बुलंद होने के कारण दबिश पर गई पुलिस टीम पर सटोरियों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया वहीं पुलिस ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए वर्तमान में सभासद सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस तलाशी के दौरान चारों के पास से सट्टा लिखने
के उपकरण अवैध तमंचा तथा कारतूस बरामद किया गया है।वहीं मुठभेड़ के दौरान एक अज्ञात सहित पांच आरोपी भागने में कामयाब रहे हैं।ताजा मामला कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र की ललौरीखेडा पुलिस चौकी का बताया गया है।वहीं जहानाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह राठौर के द्वारा मीडिया को बताया गया है जहानाबाद कोतवाली क्षेत्र ललौरी खेड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र में हल्ट के सामने खाली पड़ी जगह पर 10 जुआरियों की टीम सट्टा का कारोबार किये जाने की सूचना मिली थी।सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी।वही दबिश के दौरान आरोपियों ने एक राय होकर पुलिस टीम
पर जानलेवा हमला कर दिया था।वहीं पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 4 आरोपियों को मै अवैध 315 बोर तमंचे तथा खोखा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।वहीं मुठभेड़ के दौरान ही एक अज्ञात आरोपी सहित पांच आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए हैं। कोतवाली जहानाबाद पुलिस के द्वारा गिरफ्तार चारों आरोपियों में एक आरोपी जहानाबाद नगर पंचायत जहानाबाद में सभासद अजीम बेग है तथा उसका भाई मोईन वेग पुत्र गण सफीक वेग निवासी मोहल्ला काजी टोला कदवा बाद थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत तथा नसीम पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला काजी टोला कस्बा व थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत
और राजकुमार पुत्र दीनानाथ निवासी लालपुर गोटिया थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत के खिलाफ पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने की धारा 307,325 आर्म्स एक्ट तथा जुआ एक्ट की धारा 13 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।शेष फरार आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा।
इसके अलावा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह राठौर ने बताया है कोतवाली क्षेत्र में सट्टे का कारोबार नहीं होने दिया जाएगा।शीघ्र ही सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।पुलिस के द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए निरंतर विशेष छापामार अभियान चलाया जाएगा।