घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव बाजारगंज निवासी मनजीत कौर ने बताया कि वह अपने पति जगदीश सिंह के साथ किसी काम के लिए पूरनपुर आई थी।शनिवार की देर शाम दोनों काम निपटा कर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान पूरनपुर-आसाम हाईवे पर स्थित कढेरचोरा मोड के पास बाइक सवार तीन लोग आए। आरोपितों ने एकाएक हत्या करने की नियत से जगदीश सिंह को गोली मार दी।जिससे उसका पति जमीन पर गिर गया।गोली लगने से युवक के कंधे व पेट में गंभीर चोटें आई हैं।हाईवे पर हुई बारदात को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शोर-शराबा करने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। इससे पहले ही आरोपी जान से मारने की एलानियां धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।घायल को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में भर्ती घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।हाईवे पर हुई फायरिंग से लोग दहशत में आ गए।मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई है।पुलिस ने घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव बाजारगंज निवासी पीड़िता मनजीत कौर की ओर से निरवैल सिंह,गोल्डन जीत सिंह,कुलवंत सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में अभियोग पंजीकृत किया है।कोतवाल आशुतोष रघुवंशी ने बताया मामले में तीन के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है।आरोपियों की तलाश की जा रही है।जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।