पीलीभीत : बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर झोंका फायर

पूरनपुर।चोरी की योजना बना रहे बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया।इससे पुलिस टीम बाल-बाल बची।घेराबंदी करते हुए पुलिस ने बदमाशों को असलहों व चाकूओं सहित धर दबोच लिया।सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
पिछले दो सप्ताह से नगर से लेकर देहात क्षेत्र में चोर और बदमाशों की आवाजाही की चर्चाएं हो रही है। रोजाना बदमाशों की चहल कदमी से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।हालांकि पुलिस को अफवाह मान रही है। ग्रामीणों की शिकायत पर कई बार संदिग्ध लोगों को पकड़कर पुलिस ने पूछताछ भी की है।बीती रात कोतवाली पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि लालपुर गांव के अंडरपास के किनारे गुरु मंगत सिंह के ट्यूबवेल के पास कुछ संदिग्ध लोग चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।इस पर कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर उत्तम सिंह पुलिस फोर्स के साथ मुखबिर के जरिए बताए हुए स्थान पर पहुंच गई।मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया।खुद को बचाते हुए पुलिस ने दबिश देकर घेराबंदी करते हुए के ट्यूबवेल परिसर की बाउंड्री के पास से आधा दर्जन बदमाशों को दबोच लिया।पुलिस पकड़े गए बदमाशों को कोतवाली लेकर आई।पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम विपिन कुमार निवासी लाह,शेरपुर कला निवासी फारुक,पजावा के लाल जीत, लाइन पार निवासी सोहेल,उवैस,कामिल वताया।आरोपियों के पास से पुलिस ने 315 बोर एक तमंचा,दो जिंदा कारतूस,एक कारतूस का खोखा,पांच चाकू बरामद किए।पुलिस ने पकड़े गए सभी बदमाशों से पूछताछ के बाद गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया।मेडिकल परीक्षण कराने के बाद सभी बदमाशों को कोर्ट के लिए चालान कर दिया गया।पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया पूरनपुर पुलिस ने 6 बदमाशों को तमंचे, चाकुओं के साथ दबोचा है।सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।