पीलीभीत : गांव महरापुर में शार्ट सर्किट से लगी घर में आग लाखों का घरेलू सामान जलकर हुआ राख

पूरनपुर होली पर्व को लेकर सभी घर परिवारों में त्यौहार की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। जहां इसको लेकर सभी परिवारो के बच्चों बूढ़ों में होली पर्व की तैयारियों के साथ साथ खुशी का माहौल भी है। वहीं इसी दौरान बिद्युत शार्टसर्किट से अचानक घर मेंआग लग गई। परिवार के लोग कुछ समझ पाते तब तक पूरा घर आग की लपटों और मौहल्ले में धुंआ ही धुंआ नजर आने लगा। वहीं गनीमत रही परिवार के बूढ़े बच्चों को सकुशल घर से बाहर निकाला जा सका।
तहसील कलीनगर क्षेत्र के गांव महरापुर निवासी अनिमा मण्डल के घर सुबह बिद्युत शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग लगने को लेकर परिवार के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग पूरे घर में बिस्फोट की तरह फैल गई। वहीं परिवार के लोगों ने पास पड़ोस में भागकर अपनी जान बचाई। वहीं सूचना पर गांव के ग्राम प्रधान अर्जुन मण्डल भी पहुंच गए। किसी तरह ग्रामीणों की सहायता से ग्राम प्रधान द्वारा आग पर काबू पाया जा सका। वहीं परिवार के सजीत मण्डल ने बताया कि वह दो दिनों पूर्व ही होली त्योहार को लेकर बच्चों व परिवार के सदस्यों की खरीदारी कर परिवार में हंसी खुशी त्योहार की तैयारियों में मगन था। वहीं शार्ट सर्किट से लगी अचानक आग ने परिवार के त्यौहार की खुशियों पर पानी फेर दिया है। इसको लेकर ग्राम प्रधान अर्जुन मण्डल ने बताया कि होली का पर्व नजदीक है और अग्नि पीड़ित परिवार को हर संम्भव सहायता प्रदान कराई जाएगी।