पीलीभीत :बीसलपुर कई घरों में लगी आग लाखों रुपए का हुआ नुकसान।

पीलीभीत :बीसलपुर क्षेत्रान्तर्गत गांव सुकटिया जसकरनपुर भोगपुर में घर में आग लगने की सूचना पर पीआरवी0 नं0 2058 यूपी0-112 के कर्मचारी हेड0का0133- ईसार अमहद, का0 567- जितेन्द्र सिंह व का0 पीएसी चालक कृष्ण कुमार द्वारा तत्परता दिखाते हुये प्रभारी निरीक्षक थाना बीसलपुर, तथा फायर सर्विस को तत्काल अवगत कराते हुये मौके पर पहुंचे तो पाया कि कई घरों में भीषण आग लगी हुयी है और घरों में महिलायें बच्चे व जानवर फंसे है। पीआरवी कर्मचारीगण द्वारा तत्परता दिखाते हुये गांव के लोगों की मदद से घरों में फसे महिलाओं, बच्चों व जानवरों को बाहर निकालकर सुरक्षित किया गया तथा फायर सर्विस की गाड़ी का इन्तजार न करते हुये उक्त कर्मचारीगणों द्वारा गांव वालों की मदद से नल, तालाब, इंजन चलाकर पानी की व्यस्था कर काफी हद तक आग को नियंत्रित कर लिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने पर उसकी मदद से आग पर पूर्ण रूप से नियंत्रण प्राप्त कर लिया गया। उक्त कर्मियों की सूझबूझ व तत्परता के कारण एक बड़ी अप्रिय घटना व जान माल की छति को होने से बचाया जा सका। पीआरवी कर्मियों के उक्त कार्य की गांव के लोगों द्वारा अत्यन्त सराहना की गयी।

रिपोर्ट :रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत