पीलीभीत; मोबाइल की दुकान में लगी आग,लाखों का सामान राख

पूरनपुर।मोबाइल शॉप की दुकान में संदिग्ध परस्थितियों में आग लग गई।आग की तेज लपटें देख खलबली मच गई। मामले की सूचना दुकान स्वामी को दी गई।जब तक आग पर काबू पाया जाता है।तब तक दुकान में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया।दुकानदार ने लाखों रुपए के नुकसान होने का अंदेशा जताया है।पीड़ित ने तहसील प्रशासन को सूचना देकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
नगर के मोहल्ला पंकज कॉलोनी निवासी अनिल रस्तोगी की पूरनपुर कोतवाली के सामने मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है।पिछले कई सालों से वह दुकान के सहारे अपने परिवार का भरण पोषण करता है।कुछ दिन पहले अनिल ने मोबाइल रिपेयरिंग के साथ ही नए मोबाइलों की बिक्री भी शुरू कर दी थी।रोजाना की भांति वह सोमवार की देर शाम दुकान बंद करके अपने घर चला गया।इसी दौरान बीतीरात दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।आग की तेज लपटें देख लोगों में खलबली मच गई।बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए।मामले की सूचना दुकान स्वामी को दी गई।सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई।जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान में रखी चार फोटो स्टेट मशीन,एक लैमिनेशन मशीन,एक फोल्डर मशीन,80 नए मोबाइल,300 सौ पुराने मोबाइल सहित करीव चार लाखों रुपए का दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया।दुकान स्वामी ने इस मामले की सूचना तहसील प्रशासन को देखकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।लाखों रुपए का सामान जल जाने से पीड़ित दुकान स्वामी काफी परेशान है।