पीलीभीत: धान खरीद में लापरवाही बरतने के कारण नेफेड के 03 क्रय केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध एफआईआर हुई दर्ज

पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा नेफेड के धान क्रय केन्द्र पूरनपुर व कलीनगर में केन्द्र प्रभारियों द्वारा दिशा निर्देश का पालन न करने व केन्द्र को समय से न खोलने के कारण किसानों को समस्या का सामना करना पड रहा था। जिसके दृष्टिगत बार बार चेतावनी देने के उपरान्त भी केन्द्र प्रभारियों द्वारा कार्यप्रणाली में कोई सुधार न किये जाने पर उप जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये केन्द्र का संचालन न किये जाने के कारण तत्काल एफआईआर दर्ज कराई गई है। कलीनगर में नेफेड द्वारा स्थापित किये गये क्रय केन्द्र खत दियूरा के प्रभारी लायकराम व केन्द्र प्रभारी सोनूपुरा के राजेश कुमार के विरूद्व एफआईआर दर्ज की गई है। इसके साथ ही साथ पूरनपुर के बंजारगंज के केन्द्र प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराई है। जिलाधिकारी द्वारा समस्त धान क्रय केन्द्र प्रभारियों को पूर्व में सख्त निर्देश दिये गये हैं कि सभी क्रय केन्द्र प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य की खरीद पूर्ण करने के उपरान्त ही अपना केन्द्र बन्द करेंगे जब तक लक्ष्य पूर्ण नही होगा तब तक क्रय केन्द्र संचालित रहेगा। उन्होंने कहा किसानों को किसी भी केन्द्र पर धान तौल में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाये इसके लिए जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई और नियमित क्रय केन्द्रों की लक्ष्य की समीक्षा की जा रही है। किसी भी दशा में कार्य दिवस में धान क्रय केन्द्र बंद न पाये जायें। अन्यथा कडी कार्यवाही की जायेगी साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया गया था कि धान क्रय केन्द्र शासन के प्राथमिक योजनाओं में सम्मलित है। इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होगी। आगे भी यदि किसी केन्द्र प्रभारी द्वारा कार्य दिवस में धान क्रय केन्द्र बंद किया गया तो कठोर कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्ट : रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ