दीपावली पर्व के कारण दो दिन पूर्व उसने नगर पंचायत अध्यक्ष के पति दुर्गाचरण उर्फ अन्ना से अपने भाई की मजदूरी के रुपये मांगे। तब अन्ना ने तमाम कमियां निकालने के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि अन्ना ने उससे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। जब उसने इसका विरोध किया तब अन्ना ने उसकी लात घूंसों से पिटाई कर दी।
जहानाबाद नगर पंचायत की चेयरमैन ममता गुप्ता के पति दुर्गाचरण गुप्ता उर्फ अन्ना के विरुद्ध गाली गलौच, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने सहित अनुसूचित जाति जन जाति उत्पीड़न निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी लिखी गई है।
जहानाबाद कस्बा के वार्ड नंबर दो नई बस्ती निवासी हरिद्वारी लाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अनुसूचित जाति से है। उसके ममेरे भाई गुड्डू ने नगर पंचायत अध्यक्ष ममता गुप्ता के यहां टाइल्स लगाने का काम किया था। जिसकी मजदूरी के रुपये बकाया हैं।
दीपावली पर्व के कारण दो दिन पूर्व उसने नगर पंचायत अध्यक्ष के पति दुर्गाचरण उर्फ अन्ना से अपने भाई की मजदूरी के रुपये मांगे। तब अन्ना ने तमाम कमियां निकालने के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि अन्ना ने उससे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। जब उसने इसका विरोध किया, तब अन्ना ने उसकी लात घूंसों से पिटाई कर दी। जान से मारने की धमकी देते हुए उसका गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। किसी तरह वह जान बचाकर वहां से भागा।
थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश सोलंकी ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष के पति अन्ना के खिलाफ मिली तहरीर के आधार पर प्राथमिकी लिखकर विवेचना शुरू कर दी गई है। आगे की कार्रवाई विवेचना के आधार पर की जाएगी। नगर पंचायत अध्यक्ष के पति के खिलाफ कई आपराधिक केस पहले से ही दर्ज हैं। कुछ वर्ष पहले पीलीभीत शहर के बाजार में स्थित सिटी पोस्ट आफिस के भवन पर जबरन अवैध रूप से कब्जा करने के मामले में भी अन्ना और उसके पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद अन्ना के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए अन्ना ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था।