नेपाल बॉर्डर पर लगातार कई दिनों से मादक पदार्थ की तस्करी के बाद एसएसबी कमांडेंट गोविन्द सिंह भंडारी ने तस्करी रोकने में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस बार शनिवार को एसएसबी चौकी बसही कैम्प प्रभारी निरीक्षक गोपाल लाल खटीक ने बताया है । बड़ा मझरा की सयुक्त टीम के साथ अंतर्राष्ट्रीय पिलर संख्या 770/3 पर गश्त कर किसानों की सब्सिडी वाली भारतीय खाद की 49 बोरी यूरिया, सुपर तथा 7 के साथ साइकिलों की खेप बरामद की है । इस दौरान तीन नेपाली तस्करों को दबोच लिया है । पकड़े गये तस्करो के अपना नाम करन खड़का, सोनू थापा, भरत धामी नेपाल के महेंद्र बस्ती, जिला कंचनपुर निवासी बताया है । पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक पसांग, सहायक उप निरीक्षक सुधीर कुमार, हैड कांस्टेबल रोबिन, रामकृष्णन, शाहिद अंसारी, कुलदीप आदि जवान मौजूद रहे । बरामद खाद मय अभियुक्त साइकिलों सहित कस्टम विभाग पलिया कला के हवाले किया है ।