पीलीभीत :क्षेत्र में चोरी होने की आशंकाओं को लेकर ग्रामीणों में भय देखने को मिल रहा है



पीलीभीत तहसील कलीनगर क्षेत्र में इन दिनों शोर मचा हुआ है घटनाएं भी हो रही हैं आए दिन संधित युवकों को ग्रामीण पकड़कर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर रहे हैं मगर पुलिस अफवाह करार देकर टालने में झूठी है ऐसे मैं हालात लगातार संवेदनशील होते जा रहे हैं गुरवार को रात्रि धरमंगदपुर में गांव के ही व्यक्ति शहंशाह पुत्र गुलफाम शाहा दो तीन साथियों के साथ गांव के बाहर खेतो में संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े देखा तो गांव वालो ने उसको पकड़ने के लिए गए तो शहंशाह पुत्र गुलफान को मौके पर ही पकड़ लिया जो कि अपने साथियों के साथ चोरी की योजना बना रहा था गाँव वालो का शोर सराबा को आता देखा शहंशाह अपने साथी को मौके से भगा दिया ग्रामीणों ने फोन के माध्यम से थाना माधोटांडा पुलिस को सूचित किया गया जिस पर माधौटाडा थाने की पुलिस मौके पर लगभग रात्रि 11:00 बजे धरमंगदपुर आ गई और अपने साथ पकड़े हुए शहंशाह को थाने ले गई गांव वालों से थाने की पुलिस ने अगले दिन सुबह आने की बात कही जिस पर ग्रामीण अगले दिन थाने नहीं पहुंचे तो थाना अध्यक्ष ने शहंशाह पुत्र गुलफान शाहा से सांठगांठ कर गांव वालों के ही विरुद्ध मुकदमा लिख दिया अज्ञात लोगों पर0339/2022 ,147,148,342,323,504 आईपीसी पंजीकृत किया गया जिससे गांव वालों के ही करीब 5 लोगों के नाम जद करते हुए 15 से 20 व्यक्ति अज्ञात के विरुद्ध नामित किया गया है जो कि बिल्कुल फर्जी तरीके से थाना माधोटांडा की पुलिस द्वारा लिखा गया है जबकि क्षेत्र में चोरों का भय बना हुआ है लगातार संवेदनशील होते जा रहे हैं माधोटांडा क्षेत्र के सैकड़ों गांव इन दिनों चोरों के भय से रातो मे जागकर चहल कदमी का शोर है मगर पुलिस इसे नकार रही है ग्रामीण रोज संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप रहे हैं एक दिन पहले ही माधौ टांडा के गुलाब टांडा इलाके में कुछ संदिग्धों को पकड़कर पुलिस को दिया गया जिससे पुलिस ने क्लीन चिट दे दी गुरुवार को कुछ संदिग्ध व्यक्ति को देखा तो गांव वालों ने पकड़ लिया और पूछताछ मे युवक गांव का ही निकला शहंशाह पुत्र गुलफान शाहा से पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।