पूरनपुर हावी है।तौल न होने से खफा किसानों ने गन्ना क्रय केंद्र पर पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।
थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव रायपुर बिचपुरी में गुलरिया चीनी मील का क्रय केन्द्र स्थापित किया गया है।किसानों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार अपनी मनमानी से लेबर नहीं भेजता है।जिससे तोल नहीं की जा रही हैं। गन्ना किसान नसीम ने बताया ठेकेदार अपनी मनमानी के चलते लेबर को सेंटर पर नहीं भेजा जाता है।जिसे कई दिनों तक गन्ने से भरी ट्राली खड़ी रहती हैं।जिससे किसानों को काफी नुकसान होता है।वहीं किसानों ने बताया कि तीन दिन दिन ट्राली खड़ी होने से गन्ना सूख रहा है। अधिकारियों ने इसकी ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया है।जहां किसान अपनी मेहनत से गन्ना पैदा करते हैं।वहीं भ्रष्टाचार ठेकेदार अपनी मनमानी के चलते लेबरों को सेंटर पर नहीं भेजा जाता है।गुरुवार को कई किसान अपना गन्ना तुलवाने के लिए क्रय केंद्र पर पहुंचे।लेकिन वहां तौल नहीं हुई।इससे खफा किसानों ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर शीघ्र ही व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।प्रदर्शन करने वाले नसीम मलिक,तबरेज खान,शानू,इन्शाद,दानिश,मोबीन,सत्तार,अजीजुर रहमान, ,वासिव खा,कल्लू,मुजीब,शमशाद उस्मान,नसीउल्ला आदि लोग मौजूद रहे।