पीलीभीत :बिद्युत विभाग द्वारा किसानों के निजी ट्यूवलों पर मीटर लगाए जाने को लेकर किसानों ने किया बिरोध प्रदर्शन।

पूरनपुर।
क्षेत्रीय किसानों के निजी ट्यूबवलों पर बिद्युत विभाग द्वारा बिजली मीटर लगाए जाने को लेकर किसान भड़क गए जहां किसानों ने बिरोध प्रदर्शन किया है। वहीं उन्होंने चेतावनी भी दी है कि जल्द ही विभाग अपने बिजली मीटर उखाड़ कर ले जाएं अन्यथा खुद वह आगामी दिनांक को उखाड़कर नानकपुरी में इकट्ठे कर देंगे। इस संम्बंध में किसानों ने मुख्य अभियंता को पत्र सौपा है।
प्रदेश की भाजपा सरकार ने बीते बिधानसभा चुनाव में किसानों को मुफ्त बिजली देने का घोषणा पत्र में कहा था लेकिन समय बीत जाने उपरांत भी किसानों को मुफ्त बिजली का लाभ नहीं मिल सका है। वहीं इन दिनों बिद्युत विभाग किसानों के ट्यूबवेल पर बिजली मीटर लगाने का काम कर रहा है। जिसके चलते तहसील पूरनपुर क्षेत्र के किसानों ने शुक्रवार को पिपरिया मझरा में एकत्र होकर मीटिंग की और बिजली मीटर लगाए जाने को बिरोध प्रदर्शन किया है। जहां क्षेत्रीय किसानों ने विभाग को चेतावनी भी दी है कि अगर विभाग बिजली मीटर नहीं हटाएगा तो वह स्वयं अगली 01 तारीख को मीटर उखाड़ कर एकत्र कर देंगें। वहीं इन दिनों बिद्युत विभाग द्वारा पिपरिया मझरा, माधोंटांडा, मुझा कलां, अंण्डबोझी, औरंगाबाद, जमुनियां जगतपुर, रामपुर कोन, सहित अन्य क्षेत्रों में किसानों के निजी ट्यूबवलों बिजली मीटर लगाए जा रहे हैं। जहां किसान इसका पुरजोर बिरोध कर पुराने समय से हो रही बसूली पर बिजली भुगतान करने को कह रहे हैं। इस दौरान बिरोध प्रदर्शन करने बालों में लखबिंदर सिंह लख्खा, कारज सिंह,सुखबिंदर सिंह, दलबाग सिंह, प्रदीप सिंह राजू,बलजिंदर सिंह, गुरबिंदर सिंह, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।