पीलीभीत:गन्ना सेंटर शुरू न होने पर किसानों ने किया प्रदर्शनपीलीभीत:

पीलीभीत हजारा थाना क्षेत्र के गौतमनगर में गन्ना क्रय केंद्र शुरू नहीं हुआ है । इससे किसानों का गुस्सा फूट गया है।‌ क्रय केंद्र पर एकत्र होकर चीनी मिल संपूर्णानगर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।
हजारा थाना क्षेत्र में किसान सहकारी चीनी मिल संपूर्णानगर के दर्जन भर गन्ना क्रय केंद्र हैं। दो सप्ताह बावजूद गौतमनगर गांव में गन्ना सेंटर चालू नहीं किया जा सका है । जबकि किसान कई बार गन्ना सेंटर चालू किए जाने की मांग कर चुके हैं। समस्याएं हल न होने पर सोमवार को गौतमनगर के दर्जनों किसान एकत्र होकर चीनी मिल अफसरों के खिलाफ उग्र हो गए। जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है । गन्ना अधिकारी को ज्ञापन देकर शीघ्र ही गन्ना सेंटर चालू किए जाने की मांग की है । ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि गन्ना सेंटर एक सप्ताह में चालू नहीं किया गया तो चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ चीनी मिल परिसर में धरना दिया जायेगा । प्रदर्शन करने वालों में रमेश शाही, बैजनाथ भारती, मुश्ताक अंसारी, राजेश कुमार, नंदलाल, नंद जी प्रसाद, संजय कुमार, लालजी प्रसाद मुख्य रुप से मौजूद रहे।