किसान सहकारी चीनी मिल में किसानों की समस्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। कोतवाली क्षेत्र के गांव झुकना में पूरनपुर चीनी मिल का क्रय केंद्र स्थापित है। जहां एक सप्ताह पहले एक किसान धर्म कांटा करवाने के बाद अपना गन्ना लेकर केंद्र पर पहुंचा था। जहां केंद्र प्रभारी ने तीन कुंतल गन्ने की घटतौली कर ली। जानकारी लगने के बाद किसानों ने इसका विरोध किया। इस पर क्रय केंद्र प्रभारी ने सीसीओ से मिलकर कई किसानों पर अभद्रता का आरोप लगाकर उनके सट्टे बंद करा दिए। जानकारी लगने के बाद किसानों में खलबली मच गई।सट्टा बंद होने से किसानों का गन्ना खेत में खड़ा हुआ सूख रहा है।चीनी मिल के इस रवैये से किसानों में रोष देखा जा रहा है। मामले की शिकायत डीएम से लेकर सांसद तक की।लेकिन कोई सुधार नही किया गया।इसके चलते किसान काफी परेशान हैं।इसके चलते किसानों में खासा रोष देखा जा रहा है। किसान गुरमेल सिंह,बलजीत सिंह, कर्मजीत सिंह,प्रकाश सिंह,बलविंदर सिंह,लखविंदर सिंह, अंग्रेज सिंह,गुरजीत सिंह,जितेंद्र सिंह सहित दर्जनों किसानों ने सांसद वरुण गांधी को पत्र भेजकर मामले की शिकायत की है।