पीलीभीत:बिजली समस्या को लेकर किसानों ने एसडीओ का किया घेराव

पूरनपुर।बिजली समस्या को लेकर किसानों में रोष देखा जा रहा है।बिजली न मिलने से खफा दर्जनों किसानों ने डिवीजन कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा काटा।एसडीओ का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।बिजली समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।शीघ्र ही व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की।
मुजफ्फरनगर फीडर क्षेत्र में बीते कई दिनों से बिजली की समस्या बनी हुई है।शासन से जारी शेड्यूल के अनुसार बिजली नहीं मिल पा रही है।नाम मात्र की बिजली और लौ वोल्टेज से किसानो को निजात नही मिल पा रही है।बिजली की जमकर कटौती की जा रही है।फाल्ट आने के बाद घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रहती है।इससे भीषण गर्मी में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।रात के दौरान भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो जाता है।लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। बिजली न मिलने से किसानों की खेतों में हो रही धान रोपाई के लिए सिंचाई प्रभावित हो रही है।खेतों में लगे बिजली मोटरें शोपीस बनी हुई है।किसानों ने बताया कि इस फीडर क्षेत्र में आए दिन बिजली के तार टूट जाते हैं।जिससे कई दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है।एक दिन पहले ही एचटी लाइन का तार टूट गया था।जिससे दो दर्जन गांवो की बिजली ठप हो गई थी।शुक्रवार को भी बिजली आपूर्ति किसानों को नहीं मिल सकी इससे आक्रोशित किसानों ने पूरनपुर डिवीजन कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा काटा एसडीओ का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर इधर ही समस्या का निस्तारण कराए जाने की मांग की है किसानों ने बताया कि अगर जल्द ही बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे जय राम और प्रदर्शन करने वालों में कुलविंदर सिंह मोहन सिंह मनजीत सिंह मेजर सिंह गुरमेज सिंह सुखविंदर सिंह दलजीत सिंह बलकार सिंह हरजीत सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे। एसडीओ बिजली प्रवीण सिंह कनौजिया ने बताया मुजफ्फरनगर क्रीडा क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं शीघ्र ही किसानों को बिजली सप्लाई मिलना शुरू हो जाएगा।

सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा