पीलीभीत : सियार के हमले से किसान गंभीर रूप से घायल,रेफर

पीलीभीत पूरनपुर।खेत पर गए युवक पर सियार ने अचानक हमला बोल दिया।इससे हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे,जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।सूचना के बावजूद कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
घुंघचाई चौकी क्षेत्र के गांव सिमरिया ता. अजीतपुर बिल्हा निवासी बलराम बुधवार को अपने खेत पर धान की सिंचाई करने के लिए खेत पर गया था।इसी दौरान पहले से ही खेत में छिपे बैठे सियार ने अचानक युवक पर हमला कर दिया।जब तक युवक कुछ समझ पाता तब तक सियार ने युवक को गंभीर रुप से घायल कर दिया।घायल युवक ने शोर-शराबा शुरु कर दिया।इस पर आस पड़ोस के खेतों में काम कर रहे कई लोग लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए।सभी ने शोर शरावा शुरु कर दिया।वमुश्किल लोगो ने सियार को जंगल की ओर खदेडा।घटनाक्रम को लेकर हड़कंप मच गया।देखते देखते गांव से बडी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। घायल युवक को परिजन घर लेकर आए और निजी अस्पताल लेकर पहुंचे,हालत में सुधार न होने पर परिजन उसको लेकर नगर के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर देखते हुए युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।युवक पर हुए सियार के हमले से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।इससे किसानो ने खेतों की ओर भी जाना बंद कर दिया है।मामले की सूचना विभागीय अधिकारियों को दी गई।लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी सियार कई लोगों पर हमला कर चुका है।सूचना के बावजूद विभागीय अधिकारी इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।