पीलीभीत:प्रदेश व देश का नाम रोशन करने की ईश्वर से कामना के साथ विदा किया

पूरनपुर
विश्व की नंबर पांच की ऊंची चोटी को फतह करने के लिए युवक को समारोह पूर्वक विदा किया गया। फूल माला डालकर उनके भविष्य की कामना की।इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
भारत की सबसे ऊँची चोटी कंचन जंघा की चढ़ाई कर चुके पर्वत रोही सत्यदीप गुप्ता उर्फ़ भानू ने अब विश्व की नंबर पांच की सबसे ऊँची चोटी माउन्ट मकालू(8463) मीटर को फतेह करने की शुरुआत की है।शुभचिंतकों ने सत्यदीप गुप्ता को फूल मालाएं डालकर सभी ने आशीर्वाद देकर माउन्ट मकालू की चढ़ाई सकुशल पूरी कर पूरनपुर,प्रदेश व देश का नाम रोशन करने की ईश्वर से कामना के साथ विदा किया।ज्ञात रहे बिना कृतिम अक्सीजन ले जाकर माउन्ट मकालू की चढ़ाई करने वाले भारत से सत्यदीप गुप्ता प्रथम व्यक्ति होंगे।इस अवसर पर सच्चिदानंद वर्मा, ज्योति सचदेवा, मनोज मिश्रा,राधाकृष्ण गुप्ता,मीना गुप्ता अभिषेक गुप्ता मनू खंडेलवाल,मित्तू सचदेवा,गौरव, अभिषेक गुप्ता,सुधांसु गुप्ता,रितेश गुप्ता,नितिन गुप्ता, मोहन प्रधान,समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।