पीलीभीत:आवासों में अवैध रूप रह रहे आपात्र लोगों खाली कराकर पात्रों को किये जाये आवंटित।

पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में काशीराम आवास के पुर्नआवंटन प्रक्रिया सम्बन्धी समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में कराई गई जांच के दौरान 228 आवासों अवैध रूप से आपात्र पाए गए हैं और सभी को नोटिस निर्गत करा दिये गये है। इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि पात्रता के मानकों की जांच करते हुये पात्र लोगों को आवास आवंटित किये जाये। आवास आवंटन में आरक्षण व स्थान का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुये कहा कि नोटिस की सीमा पूर्ण होने के उपरान्त उक्त अवैध कब्जेदारों को खाली कराने का कार्य सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तीनों कालोनियों की बुनियादी सुविधाओं की जांच हेतु पूर्व में 03 समिति द्वारा जांच कराने के उपरान्त जो रिपोर्ट प्रस्तुत की गई हैं, उन सभी कमियों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों को प्रधानमंत्री आवास आवंटित किये गये हैं। डूडा से समन्वय स्थापित करते हुये सत्यापन कराना सुनिश्चित किया जाये।
अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री अतुल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री अरूण कुमार, उप जिलाधिकारी सदर, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, सीओ सिटी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा