साधन सहकारी समितियों पर संचालक पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरु हो गई है।गांव की राजनीति से जुड़े लोग बढ़-चढ़कर इस में भागीदारी करते देखे जा रहे हैं। सहकारिता को बढ़ावा मिले इसको लेकर की मंगलवार को समितियों में संचालक पदों के चुनाव के लिए घाटमपुर में नौ सीटों में से एक सीट पर निर्विरोध प्रत्याशी चुन लिया गया।आठ सीटों के लिए 14 प्रत्याशी आमने-सामने हैं। पिपरिया दुलाई में 4 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए। दिलावरपुर में संचालक पद के लिए 15 प्रत्याशी चुनाव में अपना पर्चा दाखिल कर ताल ठोंक रहे हैं। साधन सहकारी समिति घुंघचाई में 15 लोगों ने उम्मीदवारी दाखिल की है।नामांकन के दौरान समितियों पर गहमागहमी वनी रही।इसके अलावा पूरनपुर की सभी साधन सहकारी समितियों पर नामांकन दाखिल किए गए।इसके बाद चुनाव का विगुल तेज हो गया है।चुनाव 20 मार्च को होगा।इसी दिन चुनाव नतीजे भी आंएगे।
इसको लेकर उम्मीदवारों ने वोटरों को लुभाने के लिए जोडतोड शुरु कर दिया है।इस दौरान समिति सचिव मनीष दीक्षित ने बताया कि गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी।इसी दिन नामांकन वापसी की प्रक्रिया कर चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे।