पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे के आदेशों के क्रम में सेवायोजन कार्यालय पीलीभीत, प्रधानाचार्य राज0आई0टी0आई, प्रधानाचार्य पाॅलीटैक्निक, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशान, पीलीभीत के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 20.12.2020 को उपाधि महाविद्यालय, पीलीभीत में आयोजित किया जायेगा तथा उक्त रोजगार मेले के लिए काउन्सलिंग सैशन दिनांक 18 व 19.12.2020 को गांधी प्रेक्षागृह स्टेडियम, पीलीभीत में प्रातः 10 बजे से सायं 06 बजे के मध्य आयोजित किया जायेगा। उकत रोजगार मेले/काउन्सलिंग सैशन में लभगग 1200 से 1500 अभ्यर्थियों का प्रतिभाग किया जाना अपेक्षित है। उक्त आयोजित रोजगार मेला/काउन्सलिंग सैशन हेतु निम्नानुसार मजिस्टेªट नामित किये गये हैं जो कि निम्नवत् हैं नामित मजिस्टेªट प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई द्वारा दिनांक 18 व 19.12.2020 को गांधी प्रेक्षागृह स्टेडियम पीलीभीत काउन्सलिंग सैशन व जिला पिछडा वर्ग कल्याण एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता पीलीभीत द्वारा दिनांक 20.12.2020 को उपाधि में किया जायेगा।
रोजगार मेले में दिनांक 20.12.2020 को मुख्य द्वार से केवल उन अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जायेगा, जिनकी काउन्सलिंग सैशन में प्रतिभाग करते हुये जिला सेवायोजन कार्यालय, पीलीभीत से निर्धारित प्रारूप पर प्रवेश पत्र प्राप्त किया हो। प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें।
रिपोर्ट :फूल चन्द राठौर पीलीभीत