पीलीभीत : समस्त परिषदीय विद्यालयों का किया जायेगा विद्युतीकरण-जिलाधिकारी

पीलीभीत: जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जनपद में कायाकल्प योजना के अन्तर्गत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत संयोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत की गई समीक्षा बैठक में सम्पन्न की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त विद्युत जेई को कडे निर्देश देते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराई गई है और साथ ही साथ सम्बन्धित शासनादेश जिसके अन्तर्गत कायाकल्प योजना के अन्तर्गत अवशेष समस्त परिषदीय विद्यालयों के विद्युुतीकरण का कार्य दीपावली से पूर्व सुनिश्चित किया जाना है और यह कार्य शासन की प्राथमिकताओं में सम्मिलित है। अतः सभी सम्बन्धित अपने क्षेत्र में पड़ने वाले परिषदीय विद्यालयों का स्टीमेट मानक के अनुरूप तैयार कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्हांेने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्हांेने कहा कि विद्युुतीकरण का कार्य एक मिशन के रूप में किया जाये और समस्त विद्यालयों को विद्युतीकरण से संतृप्त किया जाये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता पीलीभीत, अधिशासी अभियन्ता पूरनपुर अधिशासी अभियन्ता बीसलपुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त जेई व एई उपस्थित रहे।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा खाद्य एवं रसद की विभागीय समीक्षा बैठक की गयी जिला पूर्ति अधिकारी को कडे़ निर्देश देते हुए कहा कि अगली बैठक तक समस्त ग्रामों में राशनकार्डांे का सत्यापन कर अपा़त्रो के राशन कार्ड निरस्त किये जाये। उन्हांेने कहा कि जनपद में निलम्बित व रिक्त दुकानों को अधिक समय तक लम्बित न रखा जाये और आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक व पूर्ति निरीक्षक मौजूद रहे।

रि. फूल चन्द राठौर