पीलीभीत:रात दिन ठप रही कसगंजा फीडर की बिजली सप्लाई

पूरनपुर। रात्रि में अज्ञात वाहन की टक्कर से बिजली का पोल टूट गया।इसके चलते बिजली सप्लाई बाधित हो गई। घटनाक्रम को लेकर हड़कंप मच गया।सूचना पर लोग मौके पर पहुंचे,उससे पहले ही चालक फरार हो चुका था। बिजली व्यवस्था दुरुस्त के लिए कर्मचारी लगे हुए हैं। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा घुंघचाई के बिजली उपकेंद्र से दर्जनों गांवो को बिजली सप्लाई दी जा रही है।कसगंजा फीडर के अंतर्गत सोमवार की रात तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन चालक ने बिजली पोल में टक्कर मार दी।इसके चलते बिजली का पोल पर गिर कर धराशाई हो गया।घटनाक्रम को लेकर हड़कंप मच गया।बिजली का तार टूट जाने से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी रात तक ठप रही।इसके चलते लोगों की पूरी रात अंधेरे में ही गुजरी।घटनाक्रम की सूचना पर मंगलवार को बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने के लिए मौके पर पहुंचे,समाचार लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।एसडीओ प्रवीण कनौजिया ने बताया अज्ञात वाहन की टक्कर से पोल टूट गया था। कर्मचारियों को लगा दिया गया है।शाम तक बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी जायेगी।